syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन

रिपोर्ट
जेपी रावत
संदेश महल समाचार

केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान का निधन हो गया है।वह पिछले कई दिनों से बीमार थे।हाल में ही उनके दिल की सर्जरी हुई थी 74 वर्ष की आयु में उन्‍होंने अंतिम सांस ली।पुत्र चिराग पासवान ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी।उन्‍होंने कहा कि पापा…अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।
5 जुलाई 1946 को जन्‍मे रामविलास पासवान लगातार नौ बार लोक सभा के सांसद बने 1977 के चुनाव में बिहार के हाजीपुर से उन्‍होंने रिकॉर्ड साढ़े पांच लाख मतों से अधिक वोटों से चुनाव जीता था।उस रिकॉर्ड को लंबे समय तक कोई तोड़ नहीं पाया।सत्‍ता के गलियारे में रामविलास पासवान की भूमिका हमेशा किंगमेकर की बनी रही है। रामविलास पासवान अटल बिहारी वाजपेयी के दौर में भी मंत्री रहे हैं। 2004 में उन्‍होंने एनडीए से नाता तोड़ा, 2005 में उन्‍होंने लोक जनशक्ति पार्टी का गठन किया और उस साल बिहार के हुए विधानसभा चुनाव में उन्‍होंने 29 सीटें जीतकर सबको हैरान कर दिया।उसके बाद वह यूपीए से जुड़ गए।