रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार
तीन अक्तूबर को पांच साल की बच्ची के साथ किशोर ने दुष्कर्म किया। बच्ची का इलाज कराने की बात कहकर परिवार के लोगों ने समझौता करा दिया। आरोपी पक्ष के इलाज कराने से इनकार कर देने के बाद पीड़ित पक्ष ने बृहस्पतिवार को थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया।
थाना कुरावली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। गांव में पत्नी बच्चों के साथ रह रही है। तीन अक्तूबर को उसकी पांच साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी,तभी परिवार का ही 16 वर्षीय किशोर बच्ची को लालच देकर साथ ले गया। कमरे में ले जाकर आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान बच्ची की हालत बिगड़ गई,तो आरोपी बच्ची को उसी अवस्था छोड़कर भाग निकला।
पीड़िता के परिजनों ने शिकायत की तो आरोपी के परिजन मामले को दबाने की कोशिश में जुट गए। दोनों पक्षों के बीच हुई पंचायत में इलाज कराने पर सहमति बनी और स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को एटा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब आरोपी पक्ष इलाज कराने की बात से मुकर गया।बाद पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात के बाद एएसपी मधुवन कुमार ने गांव पहुंचकर पीड़िता के परिजनों से जानकारी ली।पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पंचायत हुई तो मासूम की अस्मत कीमत पंचायत ने 20 हजार रुपये आंकी।तीन दिन बाद भी मासूम की हालत में सुधार नहीं हुआ, तो पीड़ित पक्ष ने और रुपये मांगे। इस पर आरोपी पक्ष ने मना कर दिया। बात बिगड़ गई और मामला थाने तक जा पहुंचा।
दुष्कर्म की घटना के बाद जब पीड़िता की मां और पिता ने आरोपी के घर शिकायत की तो आरोपी पक्ष के कई मददगार सामने आ गए। परिवार की बात कहते हुए मामले को दबाने के लिए जतन शुरू कर दिए। रिश्तेदारों को एकत्रित करके पंचायत की गई। पंचायत में तय हुआ कि आरोपी पक्ष बीस हजार रुपये पीड़िता के इलाज के लिए देगा। वारदात वाले दिन पीड़िता का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावली में कराया गया। हालत में सुधार नहीं होने पर एटा के एक निजी अस्पताल में बच्ची को भर्ती कराया गया है।