रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
किसान देश की रीढ़ है किसान को मजबूत करने का कार्य भाजपा कर रही है,मोदी व योगी सरकार ने असम्भव कार्य को सम्भव बना दिया है।
उक्त बातें महोली में कृषि यंत्र पूजन व किसान सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि चंद्रभान सिंह संचित ने कही।कहा कि
भाजपा सरकार किसान हितैषी है।सरकार ने सर्वप्रथम किसान की कर्ज माफी की,मछली पालन,कुक्कुट पालन,पशुपालन,आदि में सरकार सहयोग कर रही है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा अवधेश स्वामी,नरेंद्र,उपेन्द्र शुक्ला,जिला अध्यक्ष अनिल यादव,संजय शुक्ला,महोली के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष टीटू गुप्ता,अमरेश अवस्थी,हरिशंकर मिश्रा,उत्कर्ष शुक्ल,प्रधान शेर सिंह,राजकुमार यादव,पूर्व प्रधान रामकुमार यादव,इन्द्रपाल कश्यप, श्रीकृष्ण ,किसान अवध सिंह , बड़कन्ने, नरेश कश्यप सहित तमाम किसान मौजूद रहे।कार्यक्रम आयोजक वीरेश शुक्ल जिला महामंत्री ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।