मंदिर पुजारी ने दो शादी कर एक की कर दी हत्या डीसीपी सेंट्रल टीम ने किया खुलासा

रिपोर्ट
जेपी रावत
लखनऊ संदेश महल समाचार

डीसीपी सेंट्रल की टीम ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि पुजारी दीप नारायण ने ही पहली पत्नी की गला दबाकर हत्या की और इसे लूट का रूप देने की कोशिश की।पुजारी की दूसरी शादी के बाद से ही पति- पत्नी में विवाद चल रहा था।
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना बंथरा के बेंती गांव में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने राजफाश किया। बताया जा रहा है कि स्थित नागेश्वर मंदिर के पुजारी दीप नारायण द्विवेदी की पत्नी 46 वर्षीय दीपिका की हत्या में पुलिस ने पुजारी को गिरफ्तार किया है। बीते 27 सितंबर को दीपिका की गला दबा कर हत्या कर दी गई थी।
महिला का शव परिवारीजनों ने मंदिर से सटे पुजारी के मकान के आंगन में औंधे मुंह शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया था। मकान के पिछले दरवाजे में सेंध लगी हुई थी और बक्सों व आलमारियों में रखा सामान बिखरा था। परिवारीजनों ने लूटपाट के दौरान दीपिका की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई।पुजारी ने दीपिका के अलावा उसकी सगी भतीजी कुसुम से भी शादी की थी। परिवार में अक्सर कलह व झगड़ा होता था।डीसीपी सेंट्रल सोमेन बर्मा ने बताया कि दीप नारायण द्विवेदी के साथ उसकी पहली पत्नी दीपिका के अलावा दूसरी पत्नी कुसुम तथा उनके दो-दो बेटे रहते हैं। दीपिका भी पति के साथ ही नागेश्वर मंदिर में साफ-सफाई व पूजा-पाठ करती थीं। दीप, कुसुम और उनके बच्चे घर के बाहर बने हनुमान मंदिर के चबूतरे पर सोते हैं जबकि दीपिका भीतर अकेले सोती थी।कुसुम नित्यक्रिया के लिए मकान के बाहर बने शौचालय में गई तो दीवार की ईंटें निकली देख शोर मचाया। परिवारीजन घर के भीतर पहुंचे तो आंगन में दीपिका का शव पड़ा देख कोहराम मच गया। सूचना पाकर बंथरा इंस्पेक्टर रमेश सिंह के साथ ही डीसीपी सेंट्रल और एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीव नाथ सिन्हा और एसीपी कृष्णानगर हरीश सिंह भदौरिया ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। दो कमरों में रखे बक्से और आलमारियां खुली थीं व उनमें रखा सामान चारों तरफ बिखरा हुआ था। ग्रामीणों ने लूटपाट के दौरान दीपिका की गला दबाकर हत्या कर शक जताया। परिवारीजनों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है जिस पर केस दर्ज किया गया था।पुलिस ने बताया कि दीप नारायण ने दीपिका की सगी भतीजी कुसुम से 18 साल पहले शादी की थी। दूसरी शादी को लेकर उनके परिवार में काफी बवाल हुआ था। तनाव और झगड़े के चलते वह अपना पुश्तैनी मकान छोड़कर दोनों पत्नियों के साथ नागेश्वर मंदिर के बगल में मकान बनवाकर रह रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर घर से लड़ाई-झगड़े की आवाजें आती थीं।पुजारी के घर पर पत्नी की गला दबाकर हत्या हुई। घर के बक्सों और मंदिर के दरवाजे के ताले टूट गए लेकिन बाहर बरामदे में सो रहे पुजारी व उनकी दूसरी पत्नी और चार बच्चों को पता ही नहीं लगा। पुलिस यह विश्वास करने को तैयार नहीं कि वारदात अगर बदमाशों ने की तो कोई शोर-शराबा नहीं हुआ।और पुलिस के शक की सुई गहराती चली गई।अंततोगत्वा पुलिस ने हत्या का राजफाश किया।