syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

दीपावली के बाद रफ्तार पकड़ेगा मुकुट मुखारबिंद मंदिर घोटाला एसआईटी की बड़ी कार्यवाही

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

गोवर्धन के मुकुट मुखारबिंद एवं हरगोविंद मंदिर में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच शीघ्र कराने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर इंपीरियल पब्लिक फाउंडेशन के अध्यक्ष एसआईटी के डीआईजी से मुलाकात की। मुलाकात कर उन्होंने शीघ्र कार्यवाही किए जाने की मांग की। डीआईजी एसटीएफ ने दीपावली के बाद कार्यवाही में तेजी लाने का आश्वासन दिया। देश भर में प्रसिद्ध मुकुट मुखारबिंद मानसी गंगा एवं हरगोविंद मंदिर के रिसीवर रमाकांत गोस्वामी सहित अन्य लोगों के खिलाफ करोड़ों के घोटाले की रिपोर्ट दर्ज लखनऊ एसआईटी द्वारा दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एसआईटी टीम गोवर्धन आकर आरोपी एवं शिकायतकर्ता पक्ष के बयान दर्ज कर वापस लौट गई थी। इसके बाद अभी तक किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने पर शिकायतकर्ता संस्था इंपीरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष रजत नारायण ने एसटीएफ के डीआईजी जय रविंद्र गौड़ से बुधवार को लखनऊ में मुलाकात की। जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई।
डीआईजी गौड़ ने बताया कि एसटीएफ द्वारा प्रारंभिक जांच पूरी कर ली गई है। अभी संबंधित लोगों के बयान भी दर्ज होने हैं। दीपावली के बाद आगे की कार्यवाही फिर से आरंभ कर दी जाएगी। कहा कि जांच में पूर्ण रूप से निष्पक्षता बरती जा रही है। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह कितना भी ताकतवर हो। जो भी दोषी होगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जिन लोगों के नाम एफआईआर में शामिल नहीं हैं। यदि जांच में अन्य ऐसे लोगों के नाम सामने आते है। तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
दूसरी ओर जानकार सूत्र बताते है। कि आरोपी पक्ष अपने बचाव में स्थानीय लोगों से शपथ पत्रों पर हस्ताक्षर कराने में जुटे हैं। अब देखना होगा कि वह बच पाने में सफल होते है। अथवा उन पर कानून का शिकंजा कसता है। या नहीं। आपको बताते चलें कि एसआईटी द्वारा अपनी रिपोर्ट में 11 करोड़ रूपए से अधिक के घोटाले के आरोप में मंदिर के रिसीवर रमाकांत गोस्वामी सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ लखनऊ में जांच के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।