syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

भजन संध्या कर मनाया भव्य अन्नकूट महोत्सव

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एवं मीडिया कर्मियों का किया गया सम्मान।

रविवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर छाता क्षेत्र के गांव तूमौला स्थित श्री दाऊ बिहारी भद्रवन धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक भजन संध्या का आयोजन कर अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस दौरान मंदिर की गौशाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंदिर प्रबंधन द्वारा आसपास क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों तथा वरिष्ठ नागरिकों एवं मीडिया कर्मियों का पटुका ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

इससे पूर्व कार्यक्रम में ब्रज क्षेत्र के लोकप्रिय भजन गायकों द्वारा एक से एक मनोहारी भजन प्रस्तुत किए गए जिनमें स्थानीय ग्राम वासी भक्ति भाव में डूबे नजर आए। भजन संध्या के बाद मंदिर परिसर में ही पवित्र कुंड का एवं गिर्राज महाराज का पूजन किया गया। इस संबंध में श्री दाऊबिहारी भद्रवन धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वामी आनंद दास महाराज ने कार्यक्रम के आयोजन तथा ट्रस्ट के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस ट्रस्ट के माध्यम से समाज के उद्धान के लिए काम करना है। सभी ब्रज क्षेत्र के लोगो को बिना दवाइयों के चाहें वो किसी भी बीमारी से ग्रसित हो उन्हें ठीक करना है। इस भद्रवन धाम में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक डिफेन्स अकैडमी का निर्माण करना है। जिसमे आसपास मथुरा जिले के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को नेवी , पुलिस और फ़ौज में जाने का मौका मिले , भद्रवन धाम में दाऊजी महाराज का 900 साल पुराना मंदिर है। जो बहुत ही दयनीय स्थिति में है। बताया गया है। कि इस पवित्र धाम पर दाऊजी महाराज और रेवती महारानी महारास करते थे। इतना पवित्र स्थान होते हुए भी यह पवित्र स्थल विकास की दृष्टि से पिछड़ा हुआ है। इस पवित्र स्थल का प्रचार प्रसार के माध्यम से देश विदेश में नाम करना है। जिससे देश विदेश के श्रद्धालु यहाँ पर आकर दाऊजी महाराज ओर रेवती महारानी के दर्शन करें। मथुरा जिले में दो दो कैबिनेट मंत्री के होते हुए भी इस पवित्र स्थल का निर्माण ना होना बहुत ही खराब बात है। इसी कारण आज गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर आसपास के ग्राम पंचायत के प्रधानों ने और गांव के गणमान्य लोगों ने यह प्रतिज्ञा ली है। कि इस पवित्र स्थान के निर्माण के लिए हम तन मन और धन से सेवा करने के लिये तत्पर है।