रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
किशनी थाना क्षेत्र के सहारा गांव में 7 जुलाई को सहारा निवासी राजीव खां की भैंस ढूंढते समय कहासुनी में की थी हत्या पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मामले में खुलासा किया।मृतक के कंकाल व कपड़े किये थे बरामद पुलिस ने दो हत्यारोपी व लाश छुपाने वाले तीन सहयोगियों को भेजा था जेल मामले में अंतिम आरोपी समोद निवासी बघौनी को भी रविवार को कुसमरा में गिरफ्तार किया था। फरार समोद पर 20 हजार का था इनाम,सीओ भोगांव अमर बहादुर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है।