रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
विधवा संम्पदा को मिले प्रधानमंत्री आवास की धनराशि ग्राम प्रधान डकार गए। विधवा संपदा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर जांच कर कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है।
गौरतलब हो कि मामला उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के तहसील लहरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कटेसर का है जहां विधवा संपदा को मिले प्रधानमंत्री आवास योजना की धनराशि ग्राम प्रधान ने निकाल लिया है।
जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में संपदा पत्नी स्वर्गीय रामचरन ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान ने सहानुभूति दिखाकर बैंक में प्रथम किस्त की धनराशि ₹40000 में विड्रॉल पर हस्ताक्षर करवा कर कहा कि तुम्हारे घर आवास निर्माण की सामग्री पहुंच जाएगी। किंतु संपदा का कहना है कि आज तक महज ₹15000 की ही सामग्री ग्राम प्रधान द्वारा दी गई है। संपदा ने बताया कि दूसरी किस्त सत्तर हजार रुपए लाभार्थी को मिली तो उस धनराशि में कर्ज से रुपए लाकर ज्यो त्यो आवास को पूर्ण कराया गया।