रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
नगर पंचायत अध्यक्ष देवीराम ने बाजना कस्बा क्षेत्र को साफ और स्वच्छ बनाएं रखने के लिए सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया और उनके कार्य की सराहना की साथ ही मिठाई और उपहार देकर सम्मानित किया।
नगर पंचायत अध्यक्ष देवीराम ने कहा कि जो सफाई कर्मचारी घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित करते है। और कोरोना जैसी महामारी में अच्छे तरीके अपना कार्य पूरा करते आ रहें है। उनका अभिनंदन होना चाहिए। साथ ही कार्यालय स्टाफ के साथ सभी सभासदों को दीपावली उपहार भेंट किये गये।
चैयरमेन देवीराम ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि आजकल त्यौहार को लेकर घरों में साफ-सफाई हो रही है। लोग घरों के कूड़े को सड़कों पर फेंक देते है। वे कूड़ा इधर-उधर न फेंके, घर में कूड़े को इकट्ठा करके नगर पंचायत द्वारा लगाएं सफाईकर्मी को दे या फिर कूड़ेदान में डाले। अपने आसपास गन्दगी न होने दे, साफ रहे स्वच्छ रहें ताकि सम्भावित बीमारियों से बचा जा सके। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष देवी राम अधिशासी अधिकारी विकास कुमार कार्यालय कर्मचारीयों के साथ समस्त स्टाफ और समस्त सभासद, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रमोद पाठक, कार्यवाहक टीसी चौधरी पृथ्वीराज, कार्यालय इंचार्ज चौधरी रिषीपाल सिंह, राजू सेठ कपड़े वाले, सोनू प्रधान मुडिलिया आदि सभी लोग मोजूद रहे।