syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

मथुरा में वेट् लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पन्द्रह खिलाड़ियों ने जीते पदक

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

राज्य स्तरीय वेट् लिफ्टिंग प्रतियोगिता आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बिर्जापुर में स्थित आयरन किंगडम फिटनेस स्टूडियो पर हुई पन्द्रह पदक जीतकर खिलाड़ियों ने मथुरा जिले का नाम ही नहीं उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। आइरन किंगडम फ़िटनेस स्टूडियो हर महीने अपने मेम्बर के लिये मोटिवेशनल कॉम्पिटिशन रखते है जिससे बच्चे आगे बड़ सके। पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्ग में हुई प्रातियोगिता में प्रदेश स्तर पर परचम लहराने वाले तीन खिलाडी लोकेश ने प्रथम स्थान, सूरज सिरोही ने दितीय स्थान मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सीनियर कोच आसमा खान अल्वी, इकरा बानो ने भी भाग लिया। विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मान किया गया ।
आयरन किंगडम फिटनेस स्टूडियो जिम के प्रमुख हेमंत कुमार ने बताया कि जिले के एक सौ से अधिक वेट् लिफ्टिंग खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमे महिला वर्ग में पहली बार जिले की खिलाड़ी ने वेट् लिफ्टिंग में प्रथम आसमा खान अल्वी, द्वितीय इकरा बानो, तृतीय चाँदनी सिरोही रही। खिलाड़ी को आखिरी राउंड की तीनों केटेगिरी में मात देकर विनर बनी। 52 किलोग्राम से 62 किलोग्राम प्रथम अभिषेक, दुतीय रोहित कुमार, तृतीय में विनोद कुमार मेडल जीते। 62 किलोग्राम से 72 किलोग्राम तक प्रथम सुनील कुमार, दुतीय दीपक तृतीय निशांत विनर रहे। 72 किलोग्राम से 82 किलोग्राम तक में प्रथम सूरज प्रकाश, द्वितीय विनोद यादव और तृतीय में मानवेन्द्र विनर रहे। महेंद्र 82 किलोग्राम से 92 किलोग्राम पर प्रथम में राकेश, दुतीय में कुणाल, तृतीय में बादल विनर रहे। 92 किलोग्राम में प्रथम में लोकेश, दुतीय में सूरज सिरोही और मोहित ने तृतीय मेडल जीता।इस प्रतियोगिता से पावर लिफ्टिंग में तीन केटेगिरी में तीन-तीन मौके मिलते हैं। अंतिम राउंड में तीनों केटेगिरी में ज्यादा वजन उठाकर गोल्ड अपने नाम किया।