syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

प्रशासन की गुजारिश पर किसान नेता कटैलिया ने फरवरी तक किया धरना स्थगित

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल

नौहझील बाजना जिला प्रशासन के आश्वासन पर 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 2 दिसंबर से चल रहा धरना फरवरी माह तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
किसान नेता रामबाबू केटेलिया ने आज एक्सप्रेस वे जाम करने का ऐलान किया था। प्रशाशन की मुस्तैदी देखकर धरना स्थल पर बमुश्किल 200-300 लोगों की भीड़ इकट्ठी हो पाई। एक्सप्रेस-वे जाम करना तो दूर धरना स्थल से एक कदम भी किसान एक्सप्रेस वे की तरफ नहीं बढ़ा पाए जिस कारण अपने इरादों से बैकफुट पर आ गए और धरना स्थगित का ऐलान कर दिया। सुबह से ही धरना स्थल और एक्सप्रेस वे को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर रखा था। किसान नेता रामबाबू ने कल 15 दिसंबर को एक्सप्रेस वे पर चक्का जाम और यमुना एक्सप्रेस वे पर ही अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया था जिसको देखकर प्रशाशन भी मुस्तैद नजर आया और यमुना एक्सप्रेस वे पर करीब 10 किलोमीटर तक पुलिस फोर्स का पहरा बिठा दिया था।
धरना स्थल के समीप बाजना मोरकी इंटर कॉलेज के आसपास के मैदान को पुलिस और पीएसी के जवानों ने छावनी में तब्दील कर दिया। जिसमें सीओ मांट, सीओ छाता, सीओ गोबर्धन, एसडीएम मांट श्याम अवध चौहान, एसडीएम जवाहर श्रीवास्तव के अलावा मथुरा अलीगढ़ आगरा से भी धरना स्थल पर फोर्स लगाया गया। पुलिस का खुफिया विभाग भी पल-पल की जानकारी अपने आला अधिकारियों को देता रहा।
जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्र एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने किसान नेता रामबाबू को आश्वासन दिया कि सभी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी। रामबाबू कटैलिया ने बताया कि प्रशासन को मांग पत्र सौंप दिया गया है। और जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया है। कि सभी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। अनिश्चितकालीन धरने को स्थगित किया जाता है। और अगर प्रशासन हमारी मांगों को नहीं मानता है। तो फरवरी में फिर धरना दिया जाएगा।
इस दौरान युवा नेता मनीष जिंदल,बीरीसिहं मुडिलिया,कमांडो वेदू पहलवान,जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र प्रताप,सुभाष चौधरी,सोनी प्रधान,हरवीर सिंह,महिपाल सिंह प्रेमपाल सिंह,विजयपाल सिंह,चित्र सिंह अजय कुमार,हर प्रसाद सिंह,प्रेमवीर सिंह,बच्चों सिंह,भूरा प्रधान,जयप्रकाश,महावीर सिंह किसान मौजूद रहे। संचालन जयपाल सिंह ने किया।