जेपी रावत
बलिया संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के जिला बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के थम्हनपुरा-इंदरपुर गांव के पास झाड़ियों में नौ सितंबर को एक किशोरी के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया। वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान में ले लिया गया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।तहरीर में युवती की ने आरोप लगाया है कि वह चितबड़ागांव थाना क्षेत्र की रहने वाली है।जो वर्तमान में सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में किराए के मकान में दो बेटियों के साथ रह रही है।नौ सितंबर को दिन में मकान मालिक का रिश्तेदार नीरज यादव, निवासी शरदपुर थाना करीमुद्दीनपुर, जिला गाजीपुर मेरी छोटी बेटी को बहला फुसलाकर फेफना ले गया।वहां साथी राधेश्याम यादव के साथ मिलकर दोनों लोगों ने मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। और बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है।पुलिस ने दोनों आरोपियों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्रनाथ ने बताया कि दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।