रिश्वत लेते दरोगा का वीडियो वायरल एसपी ने किया लाइन हाजिर

रिपोर्ट
राजेश प्रताप सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी के थाना सुबेहा में तैनात एक दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ। सूचना पर एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर मामले की जांच एएसपी को सौंपी है।
गौरतलब हो कि सुबेहा थाने में तैनात दरोगा अवधेश त्रिपाठी का घूस लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है।वायरल वीडियो में दरोगा सड़क किनारे बाइक पर बैठे है।उसी समय एक व्यापारी आता है और दरोगा को कुछ रुपये देता है। दरोगा व्यापारी से बात करते हुए उससे रुपये लेकर जेब में रख लेते हैं और बाइक स्टार्ट कर चले जाते हैं। इस तरह दरोगा का घूस लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच एएसपी को सौंपी गई है।रिपोर्ट के आधार पर दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।