टॉफी देने के बहाने सात वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की कोशिश आरोपी पुलिस हिरासत में

रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

घर के बाहर छोटी बहन के साथ खेल रही सात साल की बच्ची को गांव का युवक टॉफी देने के बहाने बहला फुसलाकर ले गया और गन्ने के खेत के निकट झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश की। बच्ची के रोने की आवाज आने पर जब लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग निकला।जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा गया है।
बताते चलें कि पुलिस चौकी ओयल क्षेत्र के एक ग्रामीण ने बताया कि सात वर्षीय पुत्री घर के बाहर अपनी छोटी बहन के साथ खेल रही थी। तभी गांव का ही एक 40 वर्षीय युवक टॉफी दिलाने के बहाने पुत्री को बहला फुसलाकर करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित गन्ने के खेत के पास लगी झाड़-झंखाड़ में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बच्ची की मां भी पहुंच गई। ऐसे में अपने को घिरता देख आरोपी धमकी देता हुआ भाग निकला। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। पिता बालिका को लेकर ओयल पुलिस चौकी पहुंचा और तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। हरकत में आई पुलिस ने ताबड़तोड़ छापे मारकर आरोपी को गांव से ही हिरासत में ले लिया। चौकी इंचार्ज दिलीप प्रजापति ने बताया कि तहरीर मिली है। बच्ची को मेडिकल परीक्षण केे लिए जिला महिला अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।