छेड़छाड़ व दुष्कर्म के आरोपियों की फोटो चस्पा होगी चौराहों पर योगी आदित्यनाथ

रिपोर्ट
कार्यालय
बरेली संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं से छेड़छाड़,दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध सख्ती से पेश आने के कड़े निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री की मंशा है कि ऐसे मामलों के वांछतो को समाज में भी तिरस्कार का सामना करना पड़े।इस लिए इनके फोटो और पोस्टर चौराहों पर चस्पा करने की योजना बनाई गई है।सीएम की मंशा को देखकर बरेली पुलिस ने भी आदेश आते ही उसके अनुपालन की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए चर्चित महिला अपराधों में लिप्त अभियुक्तों की सूची तैयार कराई जा रही है। लिखित आदेश आने के बाद मानक के अनुसार पोस्टर लगाए जाएंगे।
एंटी रोमियो स्क्वाड योगी सरकार बनने के बाद अस्तित्व में आया था। किंतु वर्तमान में एंटी रोमियो स्क्वाड दम तोड़ चुका है। कहने को हर थाने में यह स्क्वाड बना है लेकिन इसमें तैनात पुलिसकर्मी दूसरे विभागीय कार्यों में ही व्यस्त रहते हैं। केवल कोतवाली और महिला थाने का दस्ता गांधी उद्यान में सक्रिय नजर आता है। अब एसएसपी ने इस दस्ते को प्रभावी करने का निर्णय लिया है।जिले में इस वर्ष एक जनवरी से 15 सितंबर तक महिला उत्पीड़न के 405 मामले सामने आए हैं। इनमें दुष्कर्म के 19, छेड़छाड़ के पांच, किशोरियों के अपहरण के 182, शीलभंग के 170, महिला हत्या के 16 और दहेज हत्या के 40 मामले हैं।
शासन से लिखित निर्देश आने का इंतजार है। निर्देश के मुताबिक श्रेणी छांटकर महिला अपराध को अंजाम देने वाले चर्चित आरोपियों के फोटो और पोस्टर लगवाए जाएंगे।