रिपोर्ट
शुशील कुमार
घिरोर मैनपुरी संदेश महल समाचार
करीब डेढ़ माह पहले रहस्यमय ढंग से लापता सात वर्षीय ईशन नदी के समीप सड़क पर घूमती मिली पुलिस ने उसे परिजनों के हवाले कर दिया है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी शहर में रेलवे स्टेशन के पास रह रहे रघुवीर की पुत्री प्रीती 17 अगस्त को पास ही दुकान पर गई थी इसके बाद वह घर नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका। स्वजन अनहोनी की आशंका से परेशान थे पुलिस भी बच्ची की तलाश में जुटी हुई थी।
शुक्रवार देर शाम बच्ची शहर में ईशन नदी तिराहे के पास घूमती मिली पुलिस ने बच्ची को अपनी निगरानी में ले लिया। इतने दिनों तक बच्ची कहा रही इस संबंध में पूछताछ भी की लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे सकी सूचना पर बच्ची के माता पिता कोतवाली आ गए पुलिस ने उसे उनके सुपुर्द कर दिया इंस्पेक्टर कोतवाली भानू प्रताप सिंह ने बताया कि इतने दिनों तक बालिका कहा रही इस संबंध में जांच की जाएगी।