लापता मासूम की तलाश कर पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द

रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

पुलिस चौकी एलआरपी को मासूम के लापता हो जाने की मिली सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने एक दो घंटे भीतर ही तलाश कर लिया।


गौरतलब हो कि थाना कोतवाली सदर अंतर्गत ग्राम ओछ निवासी नसीम ने पुलिस को तीन वर्षीय बेटे बरकत के कही लापता हो जाने की सूचना दी जिस पर एल आर पी पुलिस चौकी प्रभारी दीपक राठौर ने हमराह सिपाही रायबहादुर व अभय यादव को तलाश में लगा दिया। पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद लापता बरकत की तलाश कर लिया। लापता मासूम बरकत के पिता नसीम के सुपुर्द कर दिया। बच्चे को पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे।