विद्यालय में चोरी मौके पर पहुंची पुलिस

रिपोर्ट
सारनाथ
कुरावली/मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के ग्राम सोनई में अज्ञात चोरों स्कूल में चोरी कर कीमती सामान को उठा ले गए हैं।
बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के ग्राम सोनई का है। जहां पर श्रीमती उर्मिला देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित है। बीती रात अज्ञात चोरों ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे,स्कूल में खड़ी गाड़ी की बैटरी व स्कूल के जरूरी दस्तावेज इत्यादि उठा ले गए। वहीं स्कूल के बगल में लगी आटा चक्की व स्पेलर से विद्युत मोटर व आयशर इंजन की बैटरी और एक बोरी गेहूं का आटा चुरा लेे गए। जब सुबह टहलने आए स्कूल सरंक्षक मुकेश प्रताप सिंह चौहान तो देखा स्कूल के गेट का ताला टूटा देखा। तो उनको कुछ शक हुआ अन्दर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था।सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची है।