पत्नी पर प्रेत की आशंका को लेकर भतीजे ने कुल्हाड़ी चाचा की कर दी हत्या

रिपोर्ट
कार्यालय
मिर्ज़ापुर संदेश महल समाचार

मिर्ज़ापुर जिले के चील्ह थाना की पुलिस चौकी चेतगंज क्षेत्र के पखवैया गांव में भतीजे ने सोते समय चाचा के ऊपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
ग्राम पखवइया निवासी भाकांत उपाध्याय 50 वर्ष घर के बरामदे में अपने छोटे पुत्र कृष्णा 10 वर्ष के साथ तख्त पर सो रहे थे। सुबह साढ़े पांच बजे सगा भतीजा पंकज उपाध्याय 26 वर्ष पुत्र उमाकांत उपाध्याय ने अपनी पत्नी के ऊपर भूत-प्रेत करने की आशंका को लेकर अपने चाचा सभाकांत उपाध्याय के सिर पर सोते समय कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।