सीतापुर संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट सूर्य प्रकाश के साथ
सीतापुर में पत्नी की मौत से आहत एक पति ने पत्नी की समाधिस्थल पर ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बीते दो माह पूर्व हुए मामूली विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी जिसके बाद से पति परेशान रहने लगा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं वहीं पिता की मौत के बाद दो बच्चों के सर से पिता का भी साया उठ गया है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पहले मां और उसके बाद पिता की असमय मौत से दो बच्चों के सर से मां-बाप का साया भी अब छिन गया है। घटना सीतापुर के रेउसा थाना इलाके की है। यहां के ग्राम जगदीशपुर के रहने वाले 40 साल अजय सिंह की शादी किरण से प्रेम प्रसंग के चलते प्रेम विवाह हुआ था।मिली जानकारी के मुताबिक, शादी के बाद दंपती सब कुछ सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे थे और उनके दो बच्चे भी हैं। पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक बीते 2 माह पूर्व पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।दोनों में विवाद इस कदर बढ़ा कि सात जन्मों का साथ छोड़कर पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पत्नी की मौत के बाद से जहां बच्चों के सर से मां का साया उठ गया तो वही पति को गहरा आघात भी लगा। पत्नी की असमय मौत के बाद पति अजय गुमसुम सा रहने लगा था और मानसिक तनाव के चलते पति ने भी अपनी जीवनलीला समाप्त करने की ठान ली। पति अजय ने पत्नी की समाधिस्थल पर जाकर अवैध असलहे से कनपटी पर गोली मार ली।परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया लेकिन ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले ही पति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस दंपत्ति के दो बच्चे भी हैं जिनमे से एक बेटी मानसिक विक्षिप्त भी हैं।