ससुर ने बहू से किया दुष्कर्म पति से शिकायत पर उसने तलाक की दी धमकी

रिपोर्ट
जेपी रावत
अलीगढ़ संदेश महल समाचार

बहू ने ससुर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, जब उसने अपने पति से शिकायत की तो उसने मदद के बजाय तीन तलाक की धमकी दे डाली।और महिला को अकेले गुजरात से अलीगढ़ भेज दिया।
शिकायत लेकर पीड़िता एसएसपी दफ्तर पहुंची। और दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र पर आरोप लगाया है कि लगभग दो माह पूर्व उसके सास-ससुर मायके आए। वे उसे बहला फुसलाकर गुजरात ले गए। इस दौरान अकेले में ससुर ने दुष्कर्म किया। सास ने भी विरोध नहीं किया और पति ने भी कुछ नहीं कहा औ बात पर पर्दा डालने कोशिश की, साथ ही धमकी भी दे डाली कि यदि बातों को ज्यादा तूल दिया तो हम दोनों के बीच तलाक तय है। पति का कहना है कि पिता के साथ ऐसे ही रिस्तो में रहना है।इसके बाद दोबारा उसके साथ फिर वारदात हुई। बाद में उसे तरह-तरह से लालच दिया गया और दो दिन पूर्व अहमदाबाद से उसे एक ट्रेन में बैठा दिया गया। दिल्ली पहुंचकर पीड़िता ने अपने पिता से पूरा हवाला कह सुनाया। जिसकी पुलिस से शिकायत की गई है।