रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर खीरी संदेश महल समाचार
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए शासन ने 65 जोड़ों की शादी हेतु बजट जारी कर दिया है। प्रत्येक जोड़े की शादी पर 51 हजार रुपये खर्च होंगे,जिसमें 45-45 हजार रुपये लाभार्थी जोड़े को दिए जाएंगे। जोड़ों के आवेदन मांगने और उनके चयन के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी आज एसडीएम और बीडीओ के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में एक भी जोड़े की शादी नहीं कराई जा सकी है,जबकि वर्ष 2019-20 में 1095 जोड़ों की शादी कराई गई थी। 14 नवंबर 2019 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम के जरिए ऐतिहासिक 830 जोड़ों की शादी एक साथ कराई गई थी। 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते सामूहिक विवाह कार्यक्रमों पर भी रोक लगी थी। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि सरकार ने सामूहिक विवाह कराने के लिए बजट जारी कर दिया हैै। अभी जनपद में 65 जोड़ों के विवाह के लिए 33.15 लाख रुपये मिले हैं।
Post Views: 675