युवक को जीप में बांधकर घसीटा फिर पेट में चाकू घोंपा गांव में तीन थानों की फोर्स तैनात

रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

मामूली विवाद में दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी।आरोप है कि मारने से पहले युवक को जीप में बांधकर घसीटा गया। उसके बाद उसके पेट में चाकू घोंप दिया गया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।


उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर-खीरी के गांव बल्लीपुर निवासी किसान पंकज 26, वर्ष पुत्र प्रह्लाद गांव के ही हरजीत सिंह और बसंत के साथ धान बेचने गोला मंडी गया था। वही देर रात वापसी के दौरान आपस में विवाद हो गया।
दबंगों ने पंकज की जमकर पिटाई की। इसके बाद जीप में बांधकर काफी दूर तक घसीटा।बाद उसके पेट में चाकू घोंप दिया। घर वाले युवक को लेकर लखीमपुर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार वालों के मुताबिक करीब 10 क्विंटल धान बेचे थे, जिसकी राशि पंकज के पास थी। घायल अवस्था में मिले पंकज की जेब में रुपये नहीं मिले। परिवार वालों को आशंका है कि हत्यारों ने रुपये के लालच में पंकज की हत्या कर दी। पुलिस कई बिंदुओं पर अपनी जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव गांव पहुंचा तो उसके परिवार में चीखपुकार मच गई। तमाम लोगों की भीड़ घर पर जुट गई। लोग रोते-बिलखते परिवार वालों को ढांढस बंधा रहे थे। इधर अफसरों के आदेश पर गांव में तनाव को देखते हुए एहतियातन तीन थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
एसपी विजय ढुल ने बताया कि परिजनों ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनको हिरासत में लिया गया है। घसीटे जाने की बात की जांच चल रही है।