सेवानिवृत्त बीडीओ सहित एक महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मैनपुरी संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट प्रवीन कुमार के साथ

नगर के मोहल्ला बागवान में सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।शव दूसरी मंजिल पर कमरे में पंखे से लटकता मिला। घटना की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई। खंड विकास अधिकारी ने फांसी क्यों लगाई इस संबंध में परिवार के लोग कोई जानकारी नहीं दे सके। पुलिस ने जानकारी जुटाने के बाद शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
नगर के मोहल्ला बागवान निवासी 75 वर्षीय रामबहादुर पाल पुत्र स्व. इतवारीलाल पाल पंचायतीराज विभाग से खंड विकास अधिकारी के पद से रिटायर हुए थे। उनके तीन पुत्र हैं। उन्होंने नवीगंज कस्बे में एक इंटर कॉलेज भी खोला था। जिसके वह प्रबंधक थे। सोमवार 11:30 बजे के करीब परिवार के लोगों ने उनका शव पंखे पर लटका देखा तो हड़कंप मच गया। खंड विकास अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली यह जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। खबर पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कोतवाली प्रभारी भानुप्रताप सिंह का कहना है कि घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है। लेकिन मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।वहीं दूसरी घटना शहर के श्मशान घाट जाने वाले मार्ग पर स्थित नगर पालिका के कर्मचारी धर्मवीर के घर पर हुई। सोमवार की दोपहर करीब एक बजे कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि घर के कमरे में धर्मवीर की 26 वर्षीय पत्नी प्रियंका ने फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रभारी चौकी इंचार्ज प्रवीण चौधरी, एसआई रवि कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से लोहे का दरवाजा तोड़ने के बाद शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। पुलिस तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है।