पति के मौत की सूचना मिलते ही,पत्नी हो गई लापता हरे पत्ते पर मिला सुसाइड नोट

रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

पति के मौत की खबर मिलते ही पत्नी मायके से लापता हो गई। दूसरे दिन दुपट्टा सरयू नदी के पुल की रेलिंग से बंधा मिला। आशंका है कि महिला ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुल की रेलिंग के पास मिले सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार ससुराल वालों को बताया है। पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
बतातेचलें कि जिला लखीमपुर-खीरी के थाना व कसबा सिंगाही के मोहल्ला वार्ड संख्या तीन निवासी ममता 20 वर्ष की शादी कोतवाली धौरहरा के गांव अभयपुर निवासी मनोज के साथ हुई थी।दंपती अपने रिश्तेदार के घर गंगापुरवा आए थे, जहां से दोनों सिंगाही आए। पति मनोज पत्नी ममता को मायके छोड़कर अपने घर अभयपुर चला गया। चाबी पत्नी के पास थी। इसलिए ताला तोड़कर वह कमरे में पहुंचा। जहां उसने रस्सी का फंदा गले में डालकर कुंडे से लटककर जान दे दी। ससुर गयाप्रसाद ने पुत्र के फांसी लगाकर जान देने की सूचना मोबाइल पर उसी दिन शाम साढ़े पांच बजे ममता को दी। बताते हैं कि इस दौरान ममता पड़ोसी फकीरा के घर पर उनकी बीमार पत्नी को देखने गई थी। सूचना पाकर ममता ने मोबाइल वहीं छोड़ दिया और कहीं चली गई। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला।तलाश के दौरान उसका दुपट्टा सिंगाही-निघासन मार्ग पर सरयू नदी के पुल की रेलिंग से बंधा मिला। पास में ही हरे पत्ते पर सुसाइड नोट भी लिखा मिला, जिसमें कहा गया है कि उसकी मौत के जिम्मेदार उसके ससुराल वाले हैं। आशंका जताई जा रही है कि वह नदी में कूदी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की नदी में तलाश कराई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।फंदे से लटके युवक का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है।