आतिशबाजी दुकान पर डीएम व सीओ ने मारा छापा

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

थाना क्षेत्र भोगांव के निकट गंगा ढाबा नरसिंहपुर रोड पर स्थित अख्तर हुसैन आतिशबाज की दुकान पर उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार सोनी, क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह,व थानाध्यक्ष पहुप सिंह ने मय पुलिस बल के साथ आतिशबाजी दुकान का किया निरीक्षण आतिशबाजो की दुकान पर जाकर उनके लाइसेंस,निर्मित आतिशबाजी के भंडारण के स्थान अग्निशमन यंत्रों यदि के बारे में जानकारी जुटाई।और आतिशबाज के यहां गहनता से परीक्षण किया उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार सोनी ने बताया की दीपावली से पहले अवैध रूप से भंडारित की जा रही है और इसी के साथ साथ दीपावली त्यौहार के निकट आते ही आतिशबाजी के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है और इसी के साथ साथ अन्य स्थानों पर आतिशबाजी दुकानों का निरीक्षण किया और बताया कहा कि अवैध भंडारण की शिकायत पर संबंधित के विरुद्ध प्रशासन कार्रवाई करेगा।