स्पेलर में कड़ा फंसने से युवक की मौत

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
इटावा संदेश महल समाचार

जिला इटावा के चौबिया थाना अंतर्गत ग्राम बीना में सरसों पेरने वाली मशीन से कुचलकर युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि हिमांशु बघेल पुत्र जितेंद्र सिंह बघेल उम्र करीब 20 वर्ष ग्राम कलेपुरा थाना चौबिया के ग्राम बीना में मंजू शाक्य पुत्र राम सिंह शाक्य के यहां सरसों पिराई होते वक्त हिमांशु के सीधे हाथ में पहने लोहे का कड़ा स्पेलर के ब्लेड में फंसने से हिमांशु की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
थाना प्रभारी राजीव यादव घटना स्थल पर पहुंचकर परिवार वालों को ढांढस बंधाया है।