रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
आगरा खंड स्नातक एमएलसी और शिक्षक एमएलसी के चुनाव के लिए तैयारी तेज हो गई। जिला प्रशासन ने मतदाताओं की सूची प्रकाशित करने के साथ ही मतदान केंद्रों की सूची भी फाइनल कर दी है। आगरा खंड स्नातक एमएलसी के लिए 11 मतदान केंद्रों के 24 बूथों पर मतदान होगा। इन्हीं में से नौ मतदान केंद्रों पर शिक्षक एमएलसी के लिए भी मतदान किया जाएगा।
प्रशासन मतदाताओं की सूची तैयार करने का काम पूर्ण कर चुका है। स्नातक एमएलसी चुनाव में जहां 21188 मतदाता मतदान करेंगे तो वहीं शिक्षक एमएलसी के लिए 1251 मतदाता मत डालेंगे। मतदान केंद्र और मतदाता सूची फाइनल होने के बाद अब प्रशासन केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं कराने और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में जुट गया है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रशासन और कार्यकर्ता दोनों ही तैयारियों में जुट गए हैं।
तीन मतदेय स्थल बढ़ाने के भेजे हैं प्रस्ताव जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित राजनीतिक दलों की बैठक में स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए तीन मतदेय स्थल बढ़ाने की मांग की गई थी। उच्च स्तर से अगर मंजूरी मिलती है तो मतदेय स्थलों की संख्या 24 से बढ़कर 27 हो जाएगी।