कटेसर पंचायत भवन निर्माण के विरोध में ग्रामीण हुए लामबंद

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल

नवीन परती भूमि का प्रस्ताव लेखपाल ने कर दिया जिस पर निर्माण कार्य चल रहा है।
ग्रामीणों को इससे कितना लाभ होगा यह पता नहीं है। भूमि पर ग्राम प्रधान हरजिंदर सिंह पूर्व से काविज थे।साथ ही उक्त भूमि पर खेती करते चले आ रहे थे।यह हल्का लेखपाल को नजर नहीं आया।लेखपाल द्वारा दिए गए खसरे में उल्लेख किया गया है कि उक्त भूमि जीएस है। फिर उस पर खेती कैसे ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान और अधिकारियों की मिली भगत के चलते,पंचायत भवन निर्माण कार्य में बड़ा खेल खेला जा रहा है।
मामला उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कटेसर का है। एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों जिला अधिकारी को हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
कटेसर निवासी देशराज सिंह ने भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत कटेसर में ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।जो जनहित लाभ के स्थान पर ना होकर स्वाहित लाभ के तहत किया जा रहा है। पंचायत भवन निर्माण स्थल भूमि गाटा संख्या 935 क्षेत्रफल 0.0400 खेतौनी संख्या 01274 ग्राम क्रमांक 137773 पर नवीन परती दर्ज है। इस भूमि पर ग्राम प्रधान हरजिंदर सिंह पुत्र जीत सिंह चकबंदी से लेकर वर्तमान तक भूमि को अपने कब्जे में लेकर खेती करते चले आ रहे हैं। वर्तमान में इसी भूमि पर पंचायत भवन का निर्माण कार्य करवाया जा रहा हैै।जो ग्रामीणों के हित में न होकर स्वाहित में है।जबकि मुख्य पंचायत कटेसर से काफी दूरी है।भवन निर्माण कार्य में मानक के विपरीत ईंट मसाला का प्रयोग किया जा रहा है।पंचायत भवन निर्माण स्वाहित लाभ की दृषिकोण से है।