रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुँज हरिद्वार के तत्वाधान मे आयोजित गायत्री शक्तिपीतठ मुखलिस पुर मे पाँच दिवसीय प्रज्ञा पुराण व 51कुंडीय गायत्री महायज्ञ मे बुधवार को विश्व कल्याण हेतु क्षेत्र के गायत्री परिजन समेत लगभग दो हजार श्रद्धालुओ ने यज्ञ कुंड मे आहुतियाँ समर्पित कर लोक मंगल कि कामना की। इस दौरान शान्तिकुँज हरिद्वार से पधारे आचार्यो के टीम के टोली नायक परमेश्वर साहू ने कहा कि आज हमारे देश मे सब कुछ भरा पडा हुआ । फिर भी समाज मे व्यभिचार, नशाखोरी , कलह क्लेश ईर्षा,काम क्रोध, लोभ ,मोह सहित तमाम बुराईयो से पूरा समाज पीडित है। इसका कारण है सद्बुद्धि व सत्कर्म का अभाव है। गायत्री महामंत्र के जप से जहाँ सदज्ञान व सद्बुद्धि का विकास होता है। वही यज्ञकुंड़ मे अनेको प्रकार सुगंन्धित पदार्थों कि आहुतियाँ समर्पित करने से समाज मे सत्कर्म की प्रेरणा मिलती है। मानव समाज को नई दिशा देने के लिए के लिए युग पुरूष वेदमुर्ति तपोनिष्ठ आचार्य प० श्रीराम शर्मा आचार्य ने मानव मात्र को आदर्श मानव जीवन जीने के लिए अनेको पुस्तको कि रचना कि है। आज के परिवेश मे उसके पठन पाठन कि जरुरत है। इस मौके पर सत्यनरायन शर्मा, श्रीमती विद्यावती शर्मा,योगेन्द्र ,महेश,त्रिपुरारी, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।