रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के जीटी रोड स्थिति बाजार करने आये व्यक्ति की जेब काट ली गयी थी। बीते बुधवार को टैंपों में बैठे किसान की जेब काटकर युवकों द्वारा दस हजार रूपये निकालने के मामले में किसान ने टैंपो चालक सहित दो अज्ञात युवकों के विरूद्ध थाना में मुकद्मा पंजीकृत कराया। वहीं पुलिस ने टैंपों चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की।
बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र का है। जहाँ पर बुधवार को टैंपों से मैनपुरी जा रहे क्षेत्र के ग्राम राजलपुर निवासी किसान रामरहीस पुत्र सिपाहीराम की जेब काटकर युवकों ने जेब में रखे दस हजार रूपये निकाल लिये थे। जिसके बाद कोतवाली पहुंचे किसान द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपी टैंपो चालक मोनू पुत्र श्यामवीर निवासी ग्राम बढापुर थाना जसरतपुर जनपद एटा तथा अन्य दो युवकों के विरूद्ध थाना में मुकद्मा पंजीकृत कराया। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुये आरोपी टैंपो चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की।