पत्नी की फावड़ा मारकर हत्या, गांव में मची सनसनी

मैनपुरी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट प्रवीन कुमार के साथ

मैनपुरी में थाना घिरोर क्षेत्र के गांव दारापुर में घरेलू झगड़े के बाद आक्रोशित पति ने महिला की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने महिला के सिर पर कई वार किए। सूचना पर एसपी ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आरोपी पति को मौके से गिरफ्तार कर लिया। मामले में महिला के बेटे ने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला थाना घिरोर क्षेत्र के गांव दारापुर निवासी रणवीर सिंह की दोपहर पत्नी गुड्डी देवी उर्फ मीना (50) वर्ष से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। कहासुनी के बाद गुस्साए रणवीर ने घर में रखा फावड़ा उठा लिया। पति को गुस्से में देखकर बचने के लिए गुड्डी बाहर की ओर भागी। भागते समय वह घर के बाहर खड़ंजे पर गिर गईं।इधर, पीछे से आए रणवीर ने गुड्डी के सिर पर फावड़े से एक के बाद एक कई वार किए। इससे गुड्डी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देखकर बरामदे में सो रहा रणवीर के बेटे हरिश्चंद्र ने शोर मचा दिया।शोर शराबे की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रणवीर को फावड़े के साथ गिरफ्तार कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना पर एसपी अजय कुमार पांडेय, एएसपी मधुवन कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले में मृतका के पुत्र हरिश्चंद्र ने पिता रणवीर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने बताया कि दंपती के बीच किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद आक्रोशित रणवीर ने गुड्डी देवी की फावड़े से सिर पर वार कर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।पूछताछ की जा रही है।