गैंगरेप के बाद गर्भवती किशोरी को जान से मारने की धमकी ऐसे बयां की घटना

रिपोर्ट
जेपी रावत
एटा संदेश महल समाचार

गैंगरेप के बाद एक किशोरी गर्भवती हो गई। पीड़िता के भाई ने गांव के ही चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं और फरार दो की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। थाना रिजोर क्षेत्र के एक गांव में चार युवकों ने करीब छह माह पूर्व 15 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया था। किशोरी ने मां को बताया कि गांव के ही चार युवकों ने उसके साथ गलत काम किया था। किशोरी मुताबिक आरोपियों ने उसे धमकी दी थी। डरी-सहमी होने के कारण वह परिजनों को घटना के बारे में समय से नहीं बता सकी।
किशोरी के भाई ने गांव के ही प्रेमकिशोर उर्फ रामू व अवधेश पुत्रगण सूरजपाल, अनेक सिंह पुत्र सतीश और चूरामल पुत्र बैनीराम के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी रामू और अनेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। फरार दो आरोपियों अवधेश और चूरामल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
एएसपी ओपी सिंह के अनुसार चारों आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।