गुलाबी,सफेद मतपत्रों से एक दिसंबर को होगा एमएलसी मतदान

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
आगरा संदेश महल समाचार

विधान परिषद की स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव सीट के लिए मतदान गुलाबी एवं सफेद रंग के मतपत्रों से होगा। स्नातक के लिए सफेद रंग और शिक्षक के लिए गुलाबी रंग के मतपत्र पर बैंगनी रंग के पैन से हिंदी के अंक एक, दो, तीन… लिखकर प्रत्याशियों की वरीयता लिखनी होगी। मतदान का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा।
आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक क्षेत्र में आगरा, अलीगढ़ व कानपुर मंडेल के 12 जिलों के स्नातक और शिक्षक मतदाता मतदान करेंगे। कुल 42 उम्मीदवार हैं। इनमें 25 स्नातक और 17 शिक्षक क्षेत्र के लिए प्रत्याशी हैं। मंगलवार को कमिश्नरी में नाम वापसी का दिन है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम वित्त योगेंद्र कुमार ने बताया एक ही नाम के दो प्रत्याशी हैं। दोनों के पर्चे निर्वाचन के लिए उचित हैं। पूरा चुनाव मतपत्र से होगा। मंगलवार को कोई नाम वापस नहीं होता है तो स्नातक सीट पर सफेद रंग मतपत्र पर 25 प्रत्याशियों का नाम होगा।शिक्षक क्षेत्र निर्वाचन के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा। इस पर 17 नाम हिंदी में लिखे होंगे। मतदेय स्थल पर मतदाता को मतदान करने के लिए हिंदी के शब्दों में प्रत्याशी के नाम के आगे एक, दो, तीन या चार… शब्दों में वरीयता लिखनी होगी। इसके लिए एक खास बैंगनी रंग का पैन मतपत्रों के पास पीठासीन अधिकारी रखेंगे।

12 जनपद – आगरा, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, कासगंज, एटा, औरेया, कन्नौज, इटावा, फर्रुखाबाद।

स्नातक मतदाता – 281672
शिक्षक मतदाता – 30595

मतगणना में दो दिन का समय

स्नातक व शिक्षक सीट पर एक दिसंबर को मतदान होने के बाद तीन दिसंबर को मतगणना होगी। 12 जिलों में स्नातक के 56 और शिक्षक सीट पर मतदान के लिए 28 मतदान केंद्र हैं। मत पेटिकाएं एकत्र करने में दो दिन का समय लगेगा।
विधान परिषद की स्नातक सीट पीडब्ल्यूडी से वीआरएस लेकर चुनाव में उतरे ई. हरि किशोर तिवारी और अलीगढ़ के हरि किशोर तिवारी के नाम पर रिर्टनिंग आफिसर से लेकर अन्य चुनाव अधिकारी असमंजस में पड़ गए।
कर्मचारी यूनियन से जुड़े ई. हरि किशोर तिवारी ने कहा कि यह मेरे साथ भाजपा की साजिश है। मैंने चुनाव आयोग से शिकायत की। अपने नाम के आगे में मुझे प्रचार में इटावा लिखने की परमीशन मिल गई है। मुझे लोग इटावा के नाम से भी जानते हैं।