रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
स्वगींय मोहन पहलवान स्पोटर्स स्टेडियम गणेशरा में तमाम खिलाडी और खेल प्रेमी एकत्रित हुए। सभी ने जिला कुश्ती संघ व चाणक्य युवा संगठन के सानिध्य में कुश्ती हाल की साफ सफाई की। इसके बाद हवन यज्ञ कर हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद कुश्ती मैट की पूजा अर्चना की। कुश्ती संघ के जिला महासचिव जनार्दन पहलवान,चाणक्य युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य अशोक शर्मा ने कहा कि दीवाली के महापर्व पर इस तरह का आयोजन होना जरुरी है क्योंकि बलदाऊ के समय से ही ब्रज की प्राचीन कला कुश्ती रही है।आयोजन में खिलाडी और खेल प्रेमियों ने हवन में पांच-पांच आहूतिंया दीं। इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय पहलवान राम निवास शर्मा , उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार यूनियन के जिला उपाध्यक्ष ठाकुर विष्णु पहलवान,भावना राजपूत,वार्ड नं 50 से पार्षद रश्मी शर्मा,रश्मी चतुर्वेदी एड.राजेन्द्र पहलवान,बाल पहलवान,कुणाल चौधरी,राहुल पहलवान कान्हा पहलवान,निशांत पहलवान,तन्नू पहलवान,विक्रम पहलवान,तेजपाल पहलवान,सालीख पहलवान,भूरा पहलवान प्रदीप चतुर्वेदी,सुकेन्द्र चंद्र चतुर्वेदी,भूरा पहलवान,रामवीर पहलवान,लक्ष्मी,सोनिया काव्या,स्वाति आदि मौजूद रहे।