IAS टीना डाबी ने दी तलाक की अर्जी अपने ही बैच मेट IAS अतहर खान से की थी शादी

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
संदेश महल समाचार

IAS टॉपर रही टीना डाबी ने जयपुर की एक अदालत में लगाई तलाक की अर्जी,जयपुर की एक फैमिली कोर्ट में दोनों ने सहमति से डाली तलाक की अर्जी टीना बाबी यूपीएससी की परीक्षा टॉप करने के बाद से ही लगातार चर्चा में ही रही हैं। दिल्ली की आईएएस टॉपर ने 2018 में यूपीएससी के फ़ेलो टॉपर अतहर आमिर खान से शादी की थी।

टीना डाबी ने सरनेम से हटाया खान, कश्मीरी बहू का टैग भी छोड़ा

दिल्ली की आईएएस टॉपर ने 2018 में यूपीएससी के फ़ेलो टॉपर अतहर आमिर खान से शादी की थी। शादी के बाद टीना ने इन्स्टाग्राम पर अपनी बायो में “खान” सरनेम जोड़कर “कश्मीरी बहू” का टैग जोड़ लिया था। लेकिन अब उन्होंने सरनेम से खान शब्द हटा दिया है।कुछ दिन पहले टीना डाबी ने कश्मीरी बहू का सरनेम भी छोड़ दिया था। इतना ही नहीं एक इंस्टा स्टोरी में हनुमान चालीसा की चौपाई का एक हिस्सा साझा करते हुए उन्होंने जयश्री राम का नारा भी लगाया। इंस्टा स्टोरी में टीना ने लिखा, “सबसुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना। जयश्री राम।”
आईएएस टीना डाबी के इंस्टाग्राम पेज पर करीब 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। 2018 सितंबर में अतहर खान से शादी के बाद टीना ने बायो में खान शब्द जोड़ते हुए खुद को Delhiite, Kashmiri Bahu, IAS, in that order के रूप में डेस्क्राइब किया था। लेकिन अब उन्होंने उसे हटाकर खुद के अकाउंट को “पर्सनल” बताया है।