शादी का झांसा देकर युवती का करता रहा शारीरिक शोषण पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

एक युवक शादी करने का झांसा देकर युवती से दो साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। युवक द्वारा शादी करने से इनकार करने पर युवती ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक युवती का आरोप है। की आरोपी युवक चमन मंगला पुत्र चेतराम मंगला ने करीब दो वर्ष युवती को शादी का प्रस्ताव देकर अपने झांसे में ले लिया। जिसके बाद से उक्त युवक ने अपने घर युवती को ले जाकर परिवार के सदस्यों से मुलाकात कराई थी और युवती से शारिरिक संबंध बनाता रहा। कई बार युवती के द्वारा शादी करने की कहने पर युवक व उसके परिजन टालमटोल करते रहे। जिसके बाद युवती ने पुलिस से युवक की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने पीड़ि़ता की शिकायत पर आरोपी युवक चमन मंगला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया और जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पवार का कहना है। कि युवक द्वारा युवती को दो साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण की शिकायत पीड़िता द्वारा की गई थी। इस पर आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।