घिरोर पुलिस ने जिला बदर अपराधी को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

थाना घिरोर में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय नेतृत्व द्वारा दिये गये जिला बदर अपराधियो के विरुद्ध विशेष अभियान से सम्बन्धित आदेश-निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन सिंह  के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कुरावली दद्दन प्रसाद गौड़ के सफल परिवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पहलवान सिंह घिरोर मैनपुरी द्वारा टीम गठित कर अलग – अलग स्थानों पर चैंकिग की गयी तो मुखबिर खास ने बताया कि एक गुण्डा नियन्त्रण अधि0 जिला बदर अपराधी मौहर सिंह निवासी रामनगर अपने मस्कन पर मौजूद है, मुखविर की इस सूचना पर मैं प्रभारी निरीक्षक पहलवान सिंह मय हमराही पुलिस बल व0उ0नि0 श्री महक सिंह मय हमराही का0 714 लक्ष्मण सिंह मय जीप सरकारी मय चालक का0 759 कुलदीप सिंह के मुखविर व्दारा बताये स्थान की ओर चल दिये, ग्राम रामनगर में मौहर सिंह उपरोक्त के मस्कन पर पहुचे तो एक व्यक्ति घर के बाहर खडा है, घेर घोटकर उस व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मौहर सिंह पुत्र देशराज सिंह निवासी रामनगर थाना घिरोर मैनपुरी बताया, जो कि थाना घिरोर का जिला बदर अपराधी होने पर भी घर पर निवास कर रहा है । कारण गिरफ्तारी बताते हुए उक्त व्यक्ति को हिरासत पुलिस में लिया गया, जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 304/2020 धारा 10 यू0पी0 गुण्डा नियन्त्रण अधि0 बनाम मौहर सिंह उपरोक्त के विरुध्द तफ्तीशी अभियोग पंजीकृत किया गया।