रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
एसपी के आदेश पर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। पुलिस ने 32 ठिकानों से शराब बनाने के उपकरण, 765 लीटर शराब सहित 44 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस लाइन सभागार में एसपी विजय ढुल ने बताया कि एएसपी के नेतृत्व में जिले में अवैध शराब बनाने और बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने 44 लोगों को अवैध शराब बनाने और बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 32 अवैध शराब भट्ठी और 765 लीटर शराब बरामद की गयी। साथ ही मौके से भारी मात्रा में लहन भी नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों में विशेष अभियान के तहत कुल 155 मामले दर्ज किए गए। 159 लोगों को गिरफ्तार कर 94 शराब भट्ठियां और 2870 लीटर अवैध शराब बरामद की गई थी। पुलिस प्रतिदिन अभियान चलाकर कार्रवाई करती है, लेकिन इसके बाद भी जिले में अवैध शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर पुलिस और आबकारी विभाग पूरे वर्ष कार्रवाई करने के बाद भी अंकुश नहीं लग पा रहा है। शराब बनाने के उपकरण,अवैध शराब की बरामदगी ने स्पष्ट कर दिया कि मौत के सौदागरों का यह धंधा जिले में बडे़ पैमाने पर किया जा रहा है।