कंस वध मेले में आयोजित कवि सम्मेलन में लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

श्री माथुर चतुर्वेद परिषद् द्वारा आयोजित किए जा रहे कंस वध मेला के तहत सोमवार की देर शाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें कवियों ने जहां वीर रस की कविताओं से श्रोताओं के रौंगटे खड़े कर दिए। वहीं हास्य कविताओं ने श्रोताओं को गुदगुदाने पर मजबूर कर दिया। मेला के इसी क्रम में मंगलवार की शाम को कोविड की गाइड लाइन के अनुसार मंगलवार को कंस वध का आयोजन किया गया। इस दौरान कंस टीले पर कंस के पुतले को चतुर्वेदी समाज के युवाओं एवं बुजुर्गों ने लाठियों को झूरा।
पांच दिवसीय कंस वध मेला के तहत सोमवार की देर शाम को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख कवियों में अनिल अग्रवंशी हरियाणा, कमलेश शर्मा इटावा, रूचि चतुर्वेदी आगरा, मनवीर मधुर मथुरा मौजूद रहे। इन्होंने देशभक्ति, श्रंगार एवं हास्य की कविताओं को सुनाकर माहौल को सुहाना बना दिया। हास्य कवियों ने अपने चुटकुलों पर जमकर तालियां बटोरीं। श्रोताओं ने भी जमकर ठहाके लगाए। वहीं मंच संचालन रवि सरीन एडवोकेट ने किया। परिषद् के मुख्य संरक्षक महेश पाठक एवं महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर कवियों का सम्मान किया।

इसी क्रम में मंगलवार को कंस वध का आयोजन किया गया। इस दौरान चतुर्वेदी समाज के युवा एवं बुजुर्ग लाठी-डंडा लेकर कंस के पुतले को लेकर निकले। चतुर्वेदी समाज के युवा और बुजुर्ग कंस के पुतले को सीधा पोस्ट ऑफिस के सामने पहुंचे। ठाकुर जी की सवारी गाड़ी में बैठ कर कंस टीले के पीछे अंतापाडे में पहुंची। यहां ठाकुर जी के इशारे पर चतुर्वेदी समाज के लोगों ने कंस को लाठियों से झूरा। युवाओं ने कंस टीले पर ही कंसै मार मधुपुरी आए कंसा के घर के घबराए… आदि गीतों को गाते हुए आनंद लिया।
श्री माथुर चतुर्वेद परिषद् के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस महामारी में शासन प्रशासन द्वारा जो हमारा सहयोग किया गया है। वह सराहनीय है। आप सबको भी उसका सम्मान करते हुए कोविड की गाइडलाइन का पालन करना है। परिषद् के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि माथुर चतुर्वेद परिषद् की ओर से मास्क वितरण किए गए हैं। सेनिटाइजर की व्यवस्था चन्ना और प्रकाश चतुर्वेदी अहमदाबाद की ओर से सभी के लिए की गई है।
इस दौरान मुख्य रुप से परिषद के संरक्षक गण नवीन नागर, गिरधारी लाल पाठक ,उपाध्यक्ष गण, मनोज पाठक एवं संजय अल्पाइन, मंत्री गण अमित चतुर्वेदी, अनुज पाठक, गोपाल चतुर्वेदी ,नीरज चतुर्वेदी, निरीक्षक संजीव चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष कमल चतुर्वेदी,मोहित चतुर्वेदी, युवा समिति के गोपाल चतुर्वेदी, गोपाल पाठक, द्वारकेश तिवारी, सौरभ चतुर्वेदी, अमित बोहरे, अभिषेक बड़ौदा शाखा के अमित पाठक अभिषेक तिवारी, दुबई शाखा के मधुरम चतुर्वेदी, सिद्धार्थ तिवारी, अमित तिवारी आदि मौजूद थे।