रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
फिरोजाबाद संदेश महल समाचार
फिरोजाबाद थाना उत्तर के मोहल्ला झलकारी नगर में जयमाला के बाद कन्या एवं वर पक्ष में मामूली विवाद के बाद दूल्हा बरातियों के साथ भाग गया। कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हे की काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। शाम तक दूल्हे को उसके भाई सहित अन्य लोगों से बातचीत कर बुलाने का प्रयास चल रहा था। मामले में थाना पुलिस को तहरीर दी है।
थाना उत्तर के मोहल्ला झलकारीनगर निवासी युवती की बरात इटावा के थाना सैफई के गांव नगला गीजा से मंगलवार शाम आई थी। बरात चढ़ने और खाने-पीने के बाद अधिकांश बराती बसों से लौट गए। दूल्हे साथ परिवार और कुछ रिश्तेदार रुक गए। वरमाला की रस्म अदायगी का कार्यक्रम चल रहा था।युवती के परिजनों की मानें तो जयमाला के दौरान ही मजाक में किसी ने दूल्हा पक्ष के लोगों से गालीगलौज कर दी। इस पर दूल्हा पक्ष के लोग भड़क गए। दोनों के बीच विवाद हो गया। इस पर दूल्हा अपने रिश्तेदार एवं बरातियों के साथ कार में बैठकर चला गया। युवती के परिजनों ने दूल्हे की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। युवती के परिजन मंगलवार रात से बुधवार शाम तक दूल्हे के आने का इंतजार करते रहे लेकिन वह नहीं लौटा।युवती के पिता का कहना था कि उसके चार बेटियों में यह सबसे छोटी थी। ग्रेजुएट तक पढ़ी दुल्हन के जोड़े में सजी युवती का कहना था कि पिता ने सामर्थ्य के अनुसार बाइक सहित अन्य काफी सामान दिया। दूल्हे की हरकत को देखकर वह खुद हैरान है। थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तर अनूप कुमार भारतीय ने कहा झलकारीनगर में दूल्हे के बरात के साथ बिना शादी किए लौटने की सूचना मिली है। मामले की जांचकर कार्रवाई की जाएगी।