कायाकल्प अवार्ड योजना में शामिल हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

भोगांव बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के आधार पर कायाकल्प अवार्ड योजना के लिए इस बार जिले के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य कायाकल्प अवार्ड योजना के लिए इस बार भोगांव सीएचसी, सीएचसी कुचेला, सीएचसी करहल, सीएचसी कुरावली व सीएचसी जागीर।केंद्रों का चयन किया गया है। इन स्वास्थ्य केंद्रों पर शासन की टीम मानकों की पड़ताल के लिए एक सप्ताह में आ सकती है। अवार्ड योजना में स्थान पाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर तैयारियां तेजी से करा दी गई हैं।

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की सुविधाओं और मरीजों के साथ होने वाले व्यवहार में भेद भाव व सुधार के लिए शासन ने कायाकल्प अवार्ड योजना शुरू की है। इस योजना में भोगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लगातार दो साल से इसमें जगह पा रहा है। इस बार स्वास्थ्य केंद्रों की शासन स्तर पर होने वाली रेटिग से पहले जिले के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को नामांकित किया गया है। नामांकित अस्पतालों में निरीक्षण के लिए कानपुर के डा. सुरेंद्र प्रताप सिंह, खुशबू चतुर्वेदी, मथुरा की डा. नंदिता सिंह, फीरोजाबाद के डा. शान आलम, आगरा के डा. मोहित भारती, सुमित सोनी व फिरोजाबाद के डा. रवीश कुमार की टीम जिले में आएगी। कायाकल्प अवार्ड योजना में भोगांव सीएचसी के लगातार तीसरी बार नामांकित होने पर यहां तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अमित भारती के नेतृत्व में परिसर को सजाया संवारा जा रहा है। एमओआइसी ने चीफ फार्मासिस्ट डा. रामेंद्र सिंह, डा. मुनेश पाल, डा. उदय प्रताप चौहान, डा. खुशबू यादव, पल्लवी मिश्रा, मीनाक्षी एफ मसीह, ममता यादव, कल्पना शाक्य के साथ निरीक्षण के लिए तैयारियां कराई।