एसपी ने पुलिस लाइन से तीन दरोगा सहित 17 पुलिसकर्मियों को थाने में दी तैनाती

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी में शहर कोतवाली को तीन दरोगा सहित 13 पुलिसकर्मी को तैनाती मिली मिली है।औंछा को दो और करहल थाने में दो सिपाहियों को तैनाती दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी अविनाश पांडेय ने शनिवार देर शाम तीन दरोगा और 14 सिपाहियों की सूची जारी की। सभी को लाइन से अलग-अलग थानों में भेजा गया है। लाइन में तैनात दरोगा जितेंद्र कुमार, विपिन तोमर और लोकेंद्र कुमार को शहर कोतवाली भेजा गया है।कांस्टेबल रोहिताश यादव, गोर्वधन, बांके लाल, प्रदीप राजा, महेश राजपूत, विपिन कुमार, रजत चौधरी, विश्वेंद्र सिंह, कृष्णवीर सिंह और अजीत सिंह को सदर कोतवाली भेजा गया। वहीं कांस्टेबल विजय सिंह और यशपाल को थाना औंछा, श्रीकांत और सुभाष कुमार को करहल थाना में तैनाती दी गई है।