यूट्यूब पर अश्लील तस्वीरें डालकर युवक ने महिला भागवताचार्य को किया ब्लैकमेल

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

महिला भागवताचार्य ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई।

ग्राम शरीफपुर में फोटो स्टूडियो की दुकान करने वाले युवक ने महिला भागवताचार्य का अश्लील फोटो का टाइटल बनाकर यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर ब्लैकमेल करते हुए ₹50000 ठग लिए। अधिक रुपए की मांग पर परेशान महिला भागवताचार्य ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

आरोपी पुलिस हिरासत में

मामला जिला बुलंदशहर निवासी महिला भागवताचार्य ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि कुरावली के ग्राम हरिपुर में विपिन फोटो स्टूडियो की दुकान चला रहा है। विपिन कुमार यादव व रामानंद यूट्यूब चैनल चलाता है। उक्त युवकों के द्वारा महिला भागवताचार्य के गंदे फोटो का टाइटल बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया है। परेशान महिला भागवताचार्य ने युवक से बात की तो युवक ने ₹50000 की मांग की और कहा कि वह सारे वीडियो यूट्यूब से हटा देगा। महिला भागवत आचार्य ने रुपए दे दिए जिसके बाद भी युवक नहीं यूट्यूब से वीडियो नहीं हटाए गए। महिलाओं ने दोबारा युवक से संपर्क किया तो वह अधिक रुपए की मांग करने लगा।