रिपोर्ट
प्रेम कुमार
बाराबंकी संदेश महल समाचार
जिला बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के अन्तर्गत सूरतगंज सुढियामऊ मार्ग पर बाबा पुरवा गांव के निकट सड़क किनारे शव गड्ढे के पानी में पड़े होने सूचना मिलने पर सनसनी फैल गई।जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे मिले शव की पहचान छोटे लाल उर्फ छोटाई उम्र लगभग पैंतालीस वर्ष पुत्र छेदी लाल निवासी पुरैना मजरे बरैया के रूप में हुई।मृतक की पत्नी ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसका पति मिर्गी के दौरे की बीमारी से पीड़ित था।जो घर से हंसिया लेकर घास काटने के लिए निकला था।मिर्गी का दौरा आने के कारण वह पानी में चला गया और उसकी मृत्यु हो गई।शरीर पर किसी भी तरह को कोई ऐसे निशान नहीं है। जिससे यह साबित हो कि हत्या की गई हो।