दीपू सिंह
मैनपुरी संदेश महल
मैनपुरी जनपद के ब्लॉक सुल्तानगंज से प्रेरणादायक खबर सामने आई है। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत हाई स्कूल प्रयागराज बोर्ड परीक्षा में जनपद में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रशंसा शाक्य को एक दिन के लिए ब्लॉक प्रमुख का पदभार सौंपा गया।
कार्यक्रम ब्लॉक सुल्तानगंज प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें नेशनल इंटर कॉलेज भोगांव की छात्रा प्रशंसा शाक्य, जो शिक्षक दुर्गपाल शाक्य की पुत्री हैं, ने औपचारिक रूप से ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी संभाली।
कुर्सी संभालने के बाद प्रशंसा शाक्य ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ वार्ता की और एक खुली बैठक की अध्यक्षता भी की। बैठक के दौरान उन्होंने ब्लॉक क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर वास्तविक ब्लॉक प्रमुख अस्मिता सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कश्मीर सिंह, वीडीओ दिनेश चंद्र मिश्रा, एडीओ बृजेश कुमार अवस्थी, सचिव राजवीर, विनय कुमार, उदयभान सिंह, राजेश सत्यार्थी, अभिषेक गौतम, क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा, राजकुमार पाल, ग्राम प्रधान छाछापुरन शास्त्री, राजू पांडे, अटल चौहान, धर्मवीर सिंह, और कोतवाल सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों को नेतृत्व, आत्मविश्वास और सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक करना था। प्रशंसा शाक्य ने कहा कि यह अनुभव उनके लिए यादगार रहेगा और वे भविष्य में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करना चाहेंगी।