सीतापुर में घरेलू विवाद में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या आरोपी पति फरार

लखनऊ संदेश महल समाचार
घरेलू विवाद ने रविवार सुबह एक महिला की जान ले ली। हरगांव थाना क्षेत्र के सुर्जीपारा मार्ग स्थित एक घर में पति ने बेलचा और स्टूल से हमला कर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

मृतका की पहचान सुमन देवी (35 वर्ष) पत्नी सदींप निवासी हरगांव के रूप में हुई है। दोनों की शादी लगभग 15 वर्ष पहले हुई थी। जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात करीब दो बजे पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। विवाद बढ़ने पर सदींप ने गुस्से में आकर सुमन पर बेलचा और स्टूल से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के दौरान सुमन देवी ने अपने मायके बेनीवाईजपुर में पिता रामअसरे को फोन पर विवाद की जानकारी दी थी। परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सुमन की मौत हो चुकी थी।

सूचना पर थाना हरगांव पुलिस मौके पर पहुंची, निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों ने बताया कि आरोपी पति सदींप आए दिन सुमन के साथ मारपीट करता था और वह लंबे समय से घरेलू कलह से परेशान थी। सुमन देवी आंगनबाड़ी केंद्र हरगांव में ग्राम पंचायत बेनीवाईजपुर में सहायिका के पद पर कार्यरत थीं।

मृतका के पिता रामअसरे ने आरोपी सदींप के खिलाफ थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय को नामजद तहरीर दी है।