शराबी पति ने पत्नी की हत्या कर चारपाई के नीचे दफनाया शव

11 दिन बाद खुला राज, गुमशुदगी के बाद जब पुलिस ने घर खोदा तो सबके उड़े होश

बहराइच संदेश महल
बहराइच जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए शव को घर के भीतर ही चारपाई के नीचे गड्ढा खोदकर दफना दिया। 11 दिन तक हत्या की भनक किसी को नहीं लगी, लेकिन जब मायके पक्ष को शक हुआ और पुलिस ने घर की खुदाई कराई, तो सच सामने आते ही गांव में सनसनी फैल गई।

मायके वालों के शक पर हुआ खुलासा

घटना जरवलरोड थाना क्षेत्र के अहाता गांव की है। मृतका फूला देवी (45) की शादी करीब 25 वर्ष पहले हरिकिशन नामक व्यक्ति से हुई थी। शुरूआत में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन धीरे-धीरे हरिकिशन शराब का आदी हो गया और अक्सर पत्नी से झगड़ा करने लगा। फूला देवी के छह बच्चे हैं—जिनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है, एक बेटा लखनऊ में मजदूरी करता है और तीन छोटे बच्चे गांव में रहते हैं।

6 अक्तूबर से थी लापता, पति ने कहा “कहीं चली गई होगी”

परिजनों के मुताबिक, हरिकिशन आए दिन शराब के नशे में झगड़ा करता था। इसी कारण फूला के दो छोटे बच्चे ननिहाल में रहने लगे थे। 6 अक्तूबर को फूला अचानक घर से गायब हो गई। जब दो दिन तक कोई सुराग नहीं मिला तो भाई रामधीरज ने बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। हरिकिशन लगातार यही कहता रहा कि फूला “कहीं चली गई है।”

भाभी ने देखा चारपाई के नीचे ताज़ी मिट्टी

लगातार 10 दिन बाद शुक्रवार को जब मायके पक्ष के लोग दोबारा हरिकिशन के घर पहुंचे, तो वह सवालों से बचता रहा। इस बीच, रामधीरज की भाभी विमला कमरे में गईं, जहां उन्होंने चारपाई के नीचे ताज़ा मिट्टी का लेपन और दरारें देखीं। शक गहराने पर पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन पुलिस पहुंचने से पहले ही हरिकिशन घर छोड़कर फरार हो गया।

दो फीट नीचे मिली बिना कपड़ों की लाश

थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे की खुदाई करवाई। खुदाई के दौरान पहले टूटी हुई चूड़ियां और पायल मिलीं, फिर करीब दो फीट नीचे फूला देवी का शव बरामद हुआ। शव बिना कपड़ों के था और शरीर पर कई जगह गहरे चोटों के निशान थे, जिससे साफ है कि महिला की हत्या बेरहमी से पिटाई कर की गई।

घर सील, आरोपी फरार

पुलिस ने घर को सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी पति हरिकिशन के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।