ललिता देवी मंदिर और चक्रतीर्थ में किया पूजन, विकास कार्यों की ली समीक्षा
सूर्य प्रकाश मिश्रा सीतापुर संदेश महल समाचार
नवागत जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने गुरुवार को प्राचीन नैमिष तीर्थ पहुंचकर ललिता देवी मंदिर एवं चक्रतीर्थ का दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने तीर्थ क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ललिता देवी मंदिर परिसर में पुजारी लाल बिहारी शास्त्री ने जिलाधिकारी को मंदिर का धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व बताया। उन्होंने डीएम से हवन-पूजन भी कराया। इसके बाद जिलाधिकारी चक्रतीर्थ पहुंचे, जहां प्रधान पुजारी राजनारायण पांडेय और पुजारी सचिन शास्त्री ने उनका स्वागत किया। उन्होंने यहां तीर्थ की पौराणिक महत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की और पूजन-अर्चन किया।
जिलाधिकारी ने इसके पश्चात नए कुंड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही सीतापुर-हरदोई मार्ग पर बन रही मल्टीपार्किंग साइट का दौरा करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने हेलीपोर्ट और बाईपास मार्ग के कार्यों का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान वह पैदल चलकर कल्ली मार्ग पर बन रही ट्रैक्टर-ट्राली पार्किंग तक पहुंचे और निर्माण की गुणवत्ता व गति की समीक्षा की।
इस अवसर पर मिश्रिख एसडीएम शैलेंद्र मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।जिलाधिकारी ने कहा कि नैमिष तीर्थ का सौंदर्य एवं धार्मिक महत्व बढ़ाने के लिए विकास कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाएगा।