रामकुमार मौर्य
रामनगर, बाराबंकी संदेश महल
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा की पहली पाली रविवार सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गई। परीक्षा के लिए रामनगर क्षेत्र में दो केंद्र — पीजी कॉलेज रामनगर और यूनियन इंटर कॉलेज बनाए गए हैं।
सुबह से ही यूनियन इंटर कॉलेज के गेट पर परीक्षार्थियों की लंबी कतारें लगी रहीं। बदोसराय मार्ग पर वाहनों की भारी भीड़ के कारण कुछ देर तक यातायात प्रभावित भी हुआ, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से व्यवस्था सामान्य बनी रही।
प्रशासन की ओर से केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और निगरानी की व्यवस्था की गई थी। परीक्षार्थियों ने बताया कि पहली पाली का प्रश्नपत्र सामान्य कठिनाई स्तर का रहा।
अब दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए परीक्षार्थी केंद्रों पर समय से पहुंचना शुरू कर चुके हैं।